रफ्ता – रफ्ता घट रहा घग्घर में पानी, जानिए…कैसे ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
घग्घर बहाव क्षेत्र के लिए फिलहाल राहत की बड़ी खबर। ओटू हेड पर पानी की आवक में भारी कमी आई है। बीती रात 10 बजे की तुलना रविवार सुबह आठ बजे जारी गेज रिपोर्ट के मुताबिक, ओटू हेड से पानी की आवक में तकरीबन 1825 क्यूसेक की कमी आई है। देखा जाए तो यह अपने आपमें राहत की बड़ी बात है। रात दस बजे ओटू में 39825 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है जो आज घटकर 38000 क्यूसेक हो गया है। ओटू में पानी कम होने का असर घग्घर साइफन और नाली बेल्ट पर भी हुआ। घग्घर साइफन में रात 23500 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था जो आज घटकर 22393 क्यूसेक रह गया। इसी तरह आरडी-629 में रात के वक्त करीब 5112 क्यूसेक पानी चल रहा था जो आज घटकर 4717 क्यूसेक रह गया। इसी तरह नाली बेड में रात 7049 क्यूसेक पानी चल रहा था जो सुबह घटकर 6935 क्यूसेक हो गया। राजस्थान में कुल पानी की आवक को तुलनात्मक रूप से देखें तो रात के वक्त 28662 क्यूसेक पानी था जो अब 27110 क्यूसेक हो गया। इस तरह देखा जाए तो पानी का यूं घटना बेहद संतोष की बात है। लेकिन इससे यह समझ लेना कि अब खतरा टल गया है, उचित नहीं। चूंकि पानी का प्रवाह जारी है, इसलिए तटबंधों की निगरानी व मजबूती बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *