भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ के पास गांव मोहनमगरिया में ग्राम पंचायत भवन के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य शुरू हुआ। काबिलेगौर है कि पूर्व सरपंच स्व. भागीरथ सारस्वा की स्मृति में उनके पुत्रो ओमप्रकाश सारस्वा, पूर्व सरपंच इन्द्रजीत शर्मा व विनोदकुमार ने मुख्य द्वारा बनवाने का बीड़ा उठाया है। इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि सोमवार यानी 18 सितंबर को उनकी माता शांति देवी सारस्वा ने मुख्य द्वार की नींव रखी। इस अवसर पर सरपंच राजेश नायक, ग्राम विकास अधिकारी देवराज, राममूर्ति गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा, भागीरथ चाहर, हरदयाल चाहर, मांगीलाल स्वामी, मगलाराम बरावङ, हरलाल बरावङ, नन्दराम, ताराचन्द, राजेन्द्र चाहर, लीलूराम पंच आदि मौजूद थे। ग्रामीणों ने सारस्वा परिवार की पहल की सराहना की और कहाकि इंद्रजीत शर्मा ने बतौर सरपंच गांव के विकास में महत्ती भूमिका निभाई है। ग्राम पंचायत का मुख्य द्वार का निर्माण ग्राम पंचायत परिसर की खूबसूरती में चार चांद लगाने जैसा है।