भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
मानसी शर्मा हिन्दी और राजस्थानी दोनों भाषाओं में साहित्य सृजन करती हैं। इनकी अब तक 5 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। मानसी की ‘प्रेम, प्यार अर प्रीत’ (राजस्थानी युवा कविताएं) तथा ‘च्युइंग गम’ (राजस्थानी बाल कहानी संग्रह) इनकी चर्चित पुस्तकें हैं।
मानसी शर्मा को पूर्व में हरियाणा और राजस्थान की अनेक साहित्यिक संस्थाओं के साथ-साथ रयान कॉलेज, हनुमानगढ़ से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया है। लेखन के अलावा मानसी शर्मा अभिनय और नृत्य में भी विशेष रूचि रखती हैं। आपने महाविद्यालय स्तर पर अनेक नाटकों में लीड रोल करके अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। वहीं नृत्य में भी मानसी शर्मा ने राज्य स्तर पर भाग लेकर विशेष स्थान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि मानसी शर्मा की पंडित प्रताप नारायण मिश्र राष्ट्रीय युवा साहित्यकार सम्मान-पुरस्कार पाने वाली बाल साहित्यिक पुस्तक ‘पक्षियों के बाल गीत’ राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित है। नवकिरण प्रकाशन, बीकानेर से प्रकाशित 64 पृष्ठीय इस बाल गीत पुस्तक में कुल 29 पक्षियों के जीवन पर सुन्दर चित्रों सहित लयबद्ध बाल गीत सृजित किए गए हैं।