मानसी शर्मा को मिलेगा साहित्य का यह बड़ा सम्मान

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

हनुमानगढ़ (राजस्थान) की युवा कवयित्री और बाल साहित्यकार मानसी शर्मा को भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ द्वारा पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति राष्ट्रीय युवा साहित्य सम्मान-2023 का साहित्य पुरस्कार सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर मानसी शर्मा को स्मृति चिन्ह शारदे प्रतिमा, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं रूपये 25,000 राशि का चेक प्रदान किया जाएगा। भाऊराव देवरस सेवा न्यास पिछले 28 वर्षों से पंडित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान से साहित्यकारों को सम्मानित करता आया है। न्यास 40 वर्ष तक की आयु वाले साहित्यकारों को उनकी मौलिक रचनाधर्मिता के लिए सम्मानित और पुरस्कृत करता है। इस बार बाल साहित्य विधा में हनुमानगढ़, राजस्थान की मानसी शर्मा को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। न्यास के संयोजक डॉ.विजय कुमार कर्ण ने बताया कि हनुमानगढ़ (राजस्थान) की युवा साहित्यकार मानसी शर्मा को यह पुरस्कार उनके बाल गीत संग्रह ‘पक्षियों के बाल गीत’ पर दिया गया है। न्यास की चयन समिति के संयोजक डॉ.विजय कुमार कर्ण ने बताया कि प्रति वर्ष दिए जाने वाले इस सम्मान-पुरस्कार को इस वर्ष देश के युवा साहित्यकारों को दिया जाएगा।
मानसी शर्मा हिन्दी और राजस्थानी दोनों भाषाओं में साहित्य सृजन करती हैं। इनकी अब तक 5 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। मानसी की ‘प्रेम, प्यार अर प्रीत’ (राजस्थानी युवा कविताएं) तथा ‘च्युइंग गम’ (राजस्थानी बाल कहानी संग्रह) इनकी चर्चित पुस्तकें हैं।

मानसी शर्मा को पूर्व में हरियाणा और राजस्थान की अनेक साहित्यिक संस्थाओं के साथ-साथ रयान कॉलेज, हनुमानगढ़ से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया है। लेखन के अलावा मानसी शर्मा अभिनय और नृत्य में भी विशेष रूचि रखती हैं। आपने महाविद्यालय स्तर पर अनेक नाटकों में लीड रोल करके अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। वहीं नृत्य में भी मानसी शर्मा ने राज्य स्तर पर भाग लेकर विशेष स्थान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि मानसी शर्मा की पंडित प्रताप नारायण मिश्र राष्ट्रीय युवा साहित्यकार सम्मान-पुरस्कार पाने वाली बाल साहित्यिक पुस्तक ‘पक्षियों के बाल गीत’ राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित है। नवकिरण प्रकाशन, बीकानेर से प्रकाशित 64 पृष्ठीय इस बाल गीत पुस्तक में कुल 29 पक्षियों के जीवन पर सुन्दर चित्रों सहित लयबद्ध बाल गीत सृजित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *