भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ की पांच विधानसभा सीटों के लिए पोलिंग के देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, जिले में 81.35 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। इसी तरह हनुमानगढ सीट के लिए सबसे कम 79.09 प्रतिशत, संगरिया के लिए 83 प्रतिशत, नोहर के लिए सर्वाधिक 83.27 फीसद, भादरा में 79.67 प्रतिशत और पीलीबंगा के लिए 82 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ जिले में मतदान में हनुमानगढ विधानसभा क्षेत्र पांचवें पायदान पर है और नोहर पहले नंबर पर। संगरिया को दूसरा और पीलीबंगा को तीसरा स्थान हासिल हुआ है यानी भादरा चौथे नंबर पर है।