भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज कैम्पस में चप्पे-चप्पे पर सीमा सुरक्षा बल और राजस्थान पुलिस के जवान तैनात हैं। हथियारबंद जवान ईवीएम मशीन की सुरक्षा में मुस्तैद हैं। जिला निर्वाचन विभाग की तरफ से कई आला अधिकारी शिफ्ट के मुताबिक, 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी रुक्मणि रियार सिहाग व एसपी डॉ. राजीव पचार खुद बार-बार जाकर मॉनिटरिंग करते दिख रहे हैं। दरअसल, पॉलिटेकनिक कॉलेज परिसर में पसरा सन्नाटा 3 दिसंबर यानी रविवार सुबह अधिकारियों, कार्मिकों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी से छू मंतर हो जाएगा। चहलकदमी रहेगी। लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव यानी चुनाव परिणाम यहीं पर मिलेंगे। ईवीएम में बंद 51 उम्मीदवारों की किस्मत भी उजागर होगी। हनुमानगढ़ जिले को पांच विधायक मिलेंगे।
खास बात है, मतगणना कार्यो में जुटने वाले कार्मिकों व प्रत्याशियों को मोबाइल लेकर मतगणना स्थल जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना का पहला रुझान आने में करीब डेढ़ घंटा लग सकता है यानी सुबह 9.30 बजे से पहले रुझान हासिल करना संभव नहीं होगा।
पॉलिटेकनिक कॉलेज स्थित स्टांग रूम में 1298 ईवीएम में कैद 51 प्रत्याशियों के भाग्य खुलेंगे। नोहर व पीलीबंगा में 21 राउंड, हनुमानगढ़ में 20 राउंड, भादरा में 19 राउंड व संगरिया में 17 राउंड में मतों की गिनती होगी। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम से गिनती शुरू होगी।