भाजपा प्रत्याशी अमित सहू ने महिला उत्पीड़न को लेकर ये दिया बयान

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

हनुमानगढ़ से भाजपा प्रत्याशी अमित रामप्रताप सहू का चुनावी प्रचार जोर पकड़ रहा है। शनिवार यानी 18 नवंबर को अमित रामप्रताप सहू ने 8 केएसपी, 5 एमडी, हरीपुरा, मोहमगरिया, कोहला, रणजीतपूरा, 9-10 एमजेडडब्लू, भोमपुरा, एफसीआई रोड टाउन, कल्याण भूमि रोड टाउन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।
प्रचार के दूसरे दल का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप ने 19-20 एलएलडब्लू, जोगियावाली ढाणी, 25 एमएमके, मानुका, हिरणवाली, सम्पतनगर, 3-4 एमएमके, 9 एलएलडब्ल्यू, सुरेशिया, वार्ड 50, जोड़किया, गोल्डनसिटी, नत्थू नगर में जनसंपर्क किया।

 अमित सहू कहते हैं, ‘कांग्रेस के कार्यकाल में हनुमानगढ़ 10 साल पीछे जा चुका है। गहलोत सरकार ने पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर महंगाई को बढ़ावा दिया है। प्रदेश का किसान भी एक-एक खाद के कट्टे के लिए पुलिस की लाठी खाने को मजबूर है। कांग्रेस सरकार ने पिछली बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम बदलने के अलावा कोई विकास का काम नहीं किया है। पिछली सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर जनता को गुमराह कर वाहवाही लूटने का काम किया है। इस राज में न केवल महिलाओं पर अत्याचार और उत्पीड़न बढ़ा है, बल्कि दूसरे अपराध भी लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में गुंडाराज हो गया है।’ वे इस राज को बदलने के लिए अपने पक्ष में जन समर्थन का आग्रह करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *