भाजपा नेता प्रेम सहू ने दिया आशीष को समर्थन

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

पिछले छह महीने से भाजपा के टिकटार्थी प्रेम सहू ने आज युवा नेता आशीष पारीक को समर्थन देने की घोषणा कर दी। हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में प्रेम सहू ने कहाकि आशीष पारीक युवा हैं, हर जाति और धर्म के लोग इनके समर्थन में हैं। इसलिए हमने युवाओं को मौका देने की नीयत से आशीष पारीक को समर्थन दिया है। वे उत्तरोत्तर प्रगति करें। हमारा मकसद राजनीति करना नहीं बल्कि समाज सेवा रहा है।
उधर, आशीष पारीक ने कहा, ‘आरएसएस से संबद्ध संगठनों से दायित्व मुक्त होने के बाद राजनीति में उतरने का फैसला कर चुके हैं। सबकी इच्छा है तो उनका सम्मान करना हमारा दायित्व है। कुछ दिनों से क्षेत्र में जिस तरह समर्थन मिल रहा है, उससे अभिभूत हूं। बाकी फैसला पार्टी को करना है। बड़े नेताओं को करना है। हमने अपना काम शुरू कर दिया है।’
आशीष पारीक ने कहाकि क्षेत्र में समस्याओं की कमी नहीं है। जहां हाथ रख दो, वहीं दर्द उभर आता है। हम समस्याओं को चिन्हित कर इसके समाधान की दिशा में प्रयास करेंगे। मौका मिला तो विधानसभा में उठाएंगे, नहीं मिला तो फिर सड़क पर संघर्ष करेंगे। हम चुप बैठने वालों में नहीं है। लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना हमें आता है।’
पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप को लेकर पूछे एक सवाल पर आशीष पारीक ने कहाकि वे महान पुरुष हैं, हमारे आदर्श हैं, उनके बारे में कोई गलत बात कहना और सोचना भी पाप है। उन्होंने क्षेत्र के लिए खूब विकास कार्य करवाए हैं, हमें तो अभी करके दिखाना है। हां, परिवर्तन के दौर में अब हम अपनी पार्टी से मौका देने का आग्रह कर रहे हैं। पार्टी का फैसला शिरोधार्य होगा। हम गुटबाजी में भरोसा नहीं करते। पत्रकार वार्ता में प्रेम सहू, राजकुमार ओझा, विजय कौशिक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *