ब्राह्मण महासभा का जयपुर में महिला सम्मेलन, इन मसलों पर निर्णय

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
समाज में संस्कार और संस्कृति का संचार महिलाओं के हाथ में है। अब तो राजनीति में भी महिलाओं की पैठ बढ़ती जा रही है। लिहाजा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ का प्रांतीय महिला सम्मेलन परशुराम भवन जयपुर में हुआ। सम्मेलन में हर जिले से महिलाओं ने बढ़ चढ़कर सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में विभिन्न समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष केसरी भंवर लाल शर्मा ने महिला सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। सम्मेलन के दौरान ब्राह्मण एकजुटता पर जोर दिया गया।

इसके अलावा सम्मेलन में ब्राह्मण महिलाओं और युवाकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में विस चुनावों में टिकट दिलाने पर जोर दिया गया। जयपुर में हुए प्रथम प्रांतीय महिला सम्मेलन में हनुमानगढ़ जिले से जिला अध्यक्ष हेमलता जोशी, महामंत्री ममता कौशिक, कोषाध्यक्ष नेहा शर्मा तथा प्रदेश कार्यकारिणी टीम से सुमन पारी, रीटा शर्मा, कृष्णा शर्मा, प्राची, पीलीबंगा से रीना शर्मा, भादरा से डॉ सुमन शर्मा, नोहर से बेबी पारीक, अनीता पारीक, नैंसी, जूही आदि शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *