भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
बीजेपी ने पिछले चुनाव के दौरान सत्ता हासिल करने के लिए एक जाल बुना था। कांग्रेस अब उसी जाल में भाजपा को फंसाने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि ईआरसीपी यानी पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर बीजेपी यहां तक पीएम नरेंद्र मोदी ने खूब वादे किए थे। संयोगवश, जब जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को जलशक्ति मंत्रालय मिला तो लगा कि अब इस पर काम होगा लेकिन बीजेपी नेताओं ने इसे ठण्डे बस्ते में डाल दिया। इस पर चर्चा भी करना भी मुनासिब नहीं समझते। लिहाजा, कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मसले को लेकर 13 जिलों में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकालेंगे। यह यात्रा 86 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। जाहिर है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसके बहाने इन विधानसभा क्षेत्रों को साधने का प्रयास करेंगे। चूंकि मामला जन हित से जुड़ा है, फर्क भी पड़ेगा, इसमें दो राय नहीं। पांच दिवसीय यह यात्रा 25 सितंबर को शुरू होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम सिंह कस्वां कहते हैं कि यात्रा के तहत हम अलवर, करौली, जयपुर, अजमेर, बांरा, भरतपुर, दौसा झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और धौलपुर जिलो में जन जागरण और पदयात्राएं निकालेंगे। कस्वां के मुताबिक, ईआरसीपी को राष्ट्रीय योजना घोषित करने की मांग खुद सीएम लगातार करते रहे हैं लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने चुप्पी साध ली। अब हम जनता को जगाएंगे और इसके लिए संघर्ष करेंगे।