भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा के हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने मंडल अध्यक्षों की भी घोषणा कर दी है। हनुमानगढ़ जिले में बीजेपी के कुल 26 मंडल हैं, इनमें कुछ को छोड़कर अधिकांश नए चेहरों को मौका दिया गया है। देवेंद्र पारीक की नियुक्ति के बाद इसे व्यापक बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक की ओर से जारी सूची के मुताबिक, हनुमानगढ जंक्शन मंडल मे पवन श्रीवास्तव और टाउन देहात मंडल अध्यक्ष के तौर पर जसपाल सिंह को रिपीट किया गया है। हनुमानगढ जंक्शन देहात में गोरा सिंह, टाउन मंडल में विकास शर्मा, नौरंगदेसर मंडल में फूसाराम गोस्वामी, संगरिया नगर मंडल में चरणदास गर्ग, देहात मंडल में सुरेंद्र जाखड़, टिब्बी में उत्तम सिंह राठौड़, मिर्जावालीमेर में गिरधारीलाल टाक, नगराना से श्योपत बेनीवाल, पीलीबंगा नगर में महेश गुप्ता, पीलीबंगा देहात में सुशील गोदारा, गोलूवाला में कमलेश भादू, डबलीराठान में जगतारसिंह बराड़, रावतसर नगर में महावीर योगी, रावतसर देहात में विनोद पालथानिया, नोहर नगर में शैलेंद्र वर्मा, नोहर देहात में कुलदीप सहू, खुईयां में अंजनी गौड़, पल्लू में दिलीप गोदारा, फेफाना में ओमप्रकाश बिजारणियां, भादरा नगर में जगदीश गर्ग, भिरानी में दुनीराम चबरवाल, गोगामेड़ी में बलवान मेहरड़ा, डूंगराना में बसंत शर्मा और छानीबड़ी में सत्यप्रकाश चाहर को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है।