भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर रविवार छठ महोत्सव के नाम रहा। जंक्शन में खुंजा नहर और टाउन में कोहला नहर पर पूर्वांचल मूल के लोगों ने सूर्योपासना के महान पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया। सज-धजकर तैयार छठघाटों पर डूबते हुए सूर्य को व्रतियों ने अर्घ्य दिया। इसी के साथ अब उदीयमान सूर्य का इंतजार शुरू हो गया है।
जंक्शन गंगानगर मार्ग पर स्थित छठ घाट पर सार्वजनिक छठ महोत्सव समिति के भव्य आयोजन कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पार्षद सुमित रिणवा ने की। मुख्य अतिथि सोनक टोयोटा के सीएमड विकास गोदारा, एसबीआई मुख्य प्रबंधक मुकेश कुमार, एसकेडी निदेशक दिनेश जुनेजा, भाजपा नेता अमित सहू, कांग्रेस नेत्री विजया चौधरी, डॉ बीके चावला, वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर सोनी, उद्यमी शिवशंकर खड़गावत, रिजवान खान, आम आदमी पार्टी के सचिन कौशिक, वेद जिंदल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दादरी, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, माकपा के रघुवीर वर्मा आदि ने फीता काटकर छठ महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।
अतिथियों ने कहाकि बिहार व यूपी के लोग न सिर्फ धार्मिक बल्कि मन, कर्म और वचन से ईमानदार होते हैं। वे श्रम शक्ति के पूजक हैं। विकास के आधार स्तंभ हैं। इस आयोजन से प्रकृति को पूजने का महान संदेश मिलता है जो अपने आपमें अदभुत है।
इस मौके पर संयोजक एडवोकेट विजय सिंह चौहान, राधेश्याम गुप्ता, राम सुमिरन, शिवकुमार, चक्रधर कुमार, रंजीत कुमार, दयाशंकर राम, विशाल कुमार ,एडवोकेट उमाशंकर, संतोष मणि त्रिपाठी, सुनील सिंह चौहान, मुकेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, सरपंच रतन धवल, गब्बर सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता जूनियर, हरिहर भगत व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।