भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
राज्य में मौसम का मिजाज फिर बदलने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक, तेजी से बढ़ रही गरमी पर ब्रेक लग सकता है। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, सीकर आदि जिलों में कल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इससे बादल छाने व मामूली बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एक मार्च को कई जगह बादल छाने, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी, बरसात की संभावना है। इस दौरान जयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभाग में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। सामान्य रूप से मौसम शुष्क रहेगा। शर्मा ने बताया- पिछले कुछ समय से लगातार टेम्प्रेचर बढ़ रहा है। नए वेदर सिस्टम से यह मार्च के पहले सप्ताह में कंट्रोल होगा। हालांकि इन सिस्टम के असर से तापमान में ज्यादा डाउनफॉल नहीं आएगा। तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहेगा। लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।