भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जंक्शन स्थित गुरू हरिकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के खेल स्टेडियम में सरदार राम सिंह की याद में आयोजित प्रथम नाइट क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मैच धमाकेदार हुआ। फाइनल मैच धौलीपाल बनाम ढाबा के मध्य हुआ। धौलीपाल के पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 89 रन का स्कोर बनाया। हालांकि ढाबा के खिलाड़ियों के शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हुए धौलीपाल को बड़ा स्कोर बनाने से रोक लिया परन्तु धौलीपाल के खिलाड़ियों के भी जबरदस्त गेंदबाजी कर परिचय करते हुए अंतिम बॉल तक मैच का रोमांच बनाए रखा। मैच में अंतिम छह गेंदों पर 9 रन बनाने शेष रहे। रोमांच उस वक्त बढ़ गया जब अंतिम 2 बॉल पर जीत के लिए 8 रन का लक्ष्य हो गया। बल्लेबाज ने अंतिम दूसरी बॉल पर शानदार छक्का जड़कर मैच को रोमांचक बना दिया और अंतिम बॉल पर एक रन बनाकर मैच को टॉय कर दिया। पैनल निदेशक अमन संधू के निर्णय पर मैच टाई की स्थिति में सुपर ओवर करवाया गया जिसमें ढाबा टीम से पहले बल्लेबाजी करते हुए शैंटी ने शानदार 3 छक्के और 1 चौका जड़कर मात्र एक ओवर में 24 रन का स्कोर खड़ा किया और धौलीपाल को जीत के लिए 25 रन का लक्ष्य दिया जिसके बाद धौलीपाल टीम ने बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में मात्र 10 रन ही बना पाई और फाइनल मैच ढाबा टीम ने जीतकर शानदार इतिहास रच दिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीएम प्रतिभा देवठिया, एएसपी जस्साराम बोस, विद्यालय संस्थापक सरदार जसपाल सिंह, पैनल निदेशक अमन संधू ने विजेता टीम ढाबा को 1 लाख रूपये का चैक व स्मृति चिन्ह, उपविजेता टीम धौलीपाल को 51 हजार रूपये का चैक व स्मृति चिन्ह, तृतीय स्थान पर रही टीम छोटू क्रिकेट क्लब को 21 हजार रूपये का चैक व स्मृति चिन्ह, मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज शैन्टी को 11 हजार 11 सौ रूपये नगद देकर सम्मानित किया।
सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि सरदार राम सिंह जी सदैव युवा खिलाड़ियों को खेलों से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करते थे। उन्ही के सपने को लेकर आगे बढ़ा रहे हैं उनके पौत्र अमन संधु। उनके सपने को सच करते हुए हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों को एक शानदार मंच दिया जिससे कि वह अपनी प्रतिभा को पूरी दुनिया के सामने दिखा सके। सरदार जसपाल सिंह ने हर वर्ष नाईट क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन करवाने का ऐलान किया। उन्होंने कहाकि हॉकी, फुटबॉल के भी मैच भी इसी वर्ष से शुरू किए जाएंगे।
एएसपी जस्साराम बोस ने युवाओं को नशे से दूर रहते हुए खेलों से जुड़ने की बात कही। उन्होने कहा कि मैच में जीत हार सदैव होती है परन्तु मैच का रोमांच अंतिम गेंद तक बना रहना जरूरी होता है जो आज दोनों टीमों ने बनाए रखा। उन्होने कहा कि शानदार मैच और शानदार ऐतिहासिक जीत के लिए आयोजन समिति के निदेशक अमन संधू बधाई के पात्र है। एडीएम प्रतिभा देवठिया ने खिलाड़ियों को सदैव खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की।
पैनल डायरेक्टर अमन संधू ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने में अक्षदीप सिंह बराड़, युवराज सिंह, नवदीप सिंह, दिलशाद संधू, विजय कोहली, अमित मक्कड़, मोहन सिंह कोहला ब्रांच का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर एक्सपर्ट एकेडमी कुलजिन्द्र सिंह, जेवेन्द्र ज्याणी जेजे, अपारजोत सिंह बराड़, हैवन सिंह खोसा, राजेश, प्रिंसीपल पुष्पा चावला, नरेन्द्र कौर, सुमन, भावना गौतम, उषा कोहली मौजूद थे। उक्त पूरे टूर्नामेंट में स्कोरर संयम एवं अमनदीप ने की व ग्राउण्ड की व्यवस्था संजीव व राधेश्याम ने संभाली। मैच का लाइव प्रसारण राजस्थान स्पोर्टर्स पेज पर लाईव हुआ। पैनल निदेशक अमन संधू ने उक्त टूनामेंट के लिए पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया सदैव शानदार टूनामेंट करवाते रहे है और उन्ही के मार्गदर्शन में उक्त सफल टूर्नामेंट संपन्न करवाया गया।