पूर्वांचल युवा समिति प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, ये की मांग

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

राजस्थान पूर्वाचल युवा समिति प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से होकर मधुबनी-जयनगर तक सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग शामिल है। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले में पूर्वाचल यानी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के करीब पाँच लाख लोग सपरिवार निवास कर रहे हैं। इनमें मिथिलांचल यानी दरभंगा-मधुबनी के करीब पौने दो लाख लोग हैं। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर क्षेत्र के लोगों का दुर्भाग्य है कि यहाँ कोई सीधी ट्रेन नहीं है । लालगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली एकमात्र अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन है जिसमें मुश्किल से सीट मिलती है। इससे लोग भटिंडा व दिल्ली जाकर अन्य ट्रेनों से यात्रा करने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से जयनगर के लिए सीधी ट्रेन की सख्त जरूरत है। पूर्वी उत्तरप्रदेश व बिहार के लोगों की मांग के अनुरुप श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, सादुलपुर, दिल्ली, कानपुर, पटना, मुज्जफरपुर, दरभंगा, मधुबनी और जयनगर तक ट्रेन चलाने की सख्त जरूरत है। इससे दोनों संसदीय क्षेत्रों के न सिर्फ करीब पांच लाख से अधिक पूर्वाचल मूल बल्कि सिक्ख बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को पटना साहिब के लिए सीधी ट्रेन मिल सकती है। राजस्थान पूर्वाचल युवा समिति ने रेल मंत्री को ज्ञापन भेजकर पूर्वाचल मूल के लोगों की भावना को महसूस करते हुए श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़ से जयनगर के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा देने की मांग की। इस मौके पर मुकेश कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, मृत्युंजय कुमार, राम शुक्ला दास, दयाशंकर, रामप्रीत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *