भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को पीलीबंगा के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर हनुमानगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक की अध्यक्षता में पीलीबंगा में एक बैठक हुई।
जिलाध्यक्ष पारीक ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ को बताया कि मोदी दोपहर एक बजे पीलीबंगा पहुंचेंगे। वे विशेष विमान से बीकानेर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से पीलीबंगा आएंगे।
मीडिया प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि बैठक में सांसद निहालचंद मेघवाल, श्रीगंगानगर भाजपा के जिला अध्यक्ष शरण पाल सिंह, बीकानेर संभाग के सह प्रभारी जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित, पानीपत के विधायक महिपाल ढाँढा, हनुमानगढ़ जिले के प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, ओपी महिंद्रा आदि मौजूद थे। सभास्ािल का जायजा लिया गया और भीड़ को लेकर प्रत्याशियों को टार्गेट देने पर सहमति जताई गई।
मीडिया प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि बैठक में सांसद निहालचंद मेघवाल, श्रीगंगानगर भाजपा के जिला अध्यक्ष शरण पाल सिंह, बीकानेर संभाग के सह प्रभारी जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित, पानीपत के विधायक महिपाल ढाँढा, हनुमानगढ़ जिले के प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, ओपी महिंद्रा आदि मौजूद थे। सभास्ािल का जायजा लिया गया और भीड़ को लेकर प्रत्याशियों को टार्गेट देने पर सहमति जताई गई।