पात्र लोगों को मिले योजनाओं का लाभ : गोदारा

भटनेर पोस्ट डिजिटल डेस्क. हनुमानगढ़.
राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री पवन गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने के लिए हमें एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है। मंगलवार को सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। गोदारा ने कहाकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में हनुमानगढ़ जिले को कई सौगातें दी हैं, जिनके बारे में आम जन को पता होना चाहिए।

पवन गोदारा ने कहा कि सरकार ने युवाओं, किसानों, महिलाओं, ओबीसी, अनुसूचित जाति व जनजाति सहित समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं लॉन्च की हैं, इसका फायदा पात्र लोगों को मिले, हमें प्रयास करने की जरूरत है। हनुमानगढ़ में स्पिनिंग मिल को फिर से खोलना, कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाने की घोषणा, हर माह 100 यूनिट बिजली फ्री, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत अब 25 लाख तक मुफ्त उपचार जैसी कई घोषणाएं हैं जिनसे आम आदमी की तकदीर बदल सकती है। महंगाई से राहत देने के लिए मुख्यमंत्री ने गरीबों को महज 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर व राशन किट उपलब्ध करवाने का ऐलान किया है।  कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम जैसे ऐतिहासिक कदम है। ग्रामीण क्षेत्र में नरेगा में 100 दिन के स्थान पर 125 दिन रोजगार एवं शहरी क्षेत्र में शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिन का रोजगार देने की घोषणा बेरोजगारों को राहत प्रदान करेगी।
उन्होंने कहाकि ऐसे में अब साफ लग रहा है कि जनता ने कांग्रेस सरकार को रिपीट करने का मन बना लिया है। कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है। बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, सदस्य विजयसिंह चौहान, सुधीर गोदारा, प्रेमराज नायक, पालीराम, मनीष, मनोज, रणवीर नायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *