हनुमानगढ़ में रविवार यानी 13 अगस्त को भव्य आयोजन होगा। देश को अंग्रेजों की बेड़ियों से आजाद करवाने वाले महान शहीदों और क्रांतिवीरों की याद में एक मैराथन सुबह 6 बजे होने जा रही है। पावर ऑफ़ पैडल्स साइकिलिंग क्लब और स्काई हाई विंग्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘एक दौड़ शहीदों के नाम’ मैराथन का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर युवाओं में देश प्रेम की भावना को जगाना और दौड़ लगाकर सेहत के प्रति जागरूक करना है। सोशल मीडिया पर भी दोनों क्लब की टीमों द्वारा मोटिवेशनल वीडियो और मैसेज भेजकर यही सन्देश दिया जा रहा है कि अपने देश के शहीदों की शहादत को अपने बच्चों को सुनाओ ताकि वे इसे हमेशा याद रखे भूले नहीं।
दौड़ की शुरुआत टाउन स्थित भारत माता चौक से सुबह 6 बजे होगी जो हिसारिया हॉस्पिटल बाईपास से होते हुए भद्रकाली रोड स्थित शहीद स्मारक पर जाकर संपन्न होगी। यहां धावकों के आने के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और राष्ट्रीय गान होगा।
बता दें कि इसमें न केवल हनुमानगढ़ बल्कि पडोसी जिलों से भी 500 से भी ज्यादा रनर हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 10 वर्ष के बच्चे से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्ग भी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। क्लब सदस्यों के अनुसार वर्तमान जिंदगी की भाग-दौड़ व बदलती परिस्थियों में लोग शहीदों को याद करना भूलते जा रहे हैं। देश में पश्चिमी सभ्यता हावी हो रही और युवाओं को देश के महापुरुषों व अमर शहीदों का ख्याल नहीं रह गया है।
आपको बता दें कि पैरालंपिक इंटरनेशनल कोच बसंत सिंह मान, द्रोणाचार्य आरडी सिंह, दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरालिंपियन डॉ. देवेंद्र झाझड़िया, अर्जुन अवार्डी संदीप सिंह मान, जगसीर सिंह, इंटरनेशनल प्लेयर अजीत सेखों, मिनाक्षी चाहर सहित कई खेल सितारों ने भी अपने सोशल मीडिया पर मैराथन में आने की अपील की है।