पढ़ाई से प्रेम करने वाला युवा नशा नहीं करता : डॉ. राजपुरोहित

भटनेर पोस्ट डिजिटल डेस्क. हनुमानगढ़.
राजस्थान आर्थिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संतोष राजपुरोहित ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि कक्षा आठवीं कक्षा बारहवीं के मध्य लगभग युवा कुसंगति का शिकार होकर नशे में पड़ जाते हैं जिस कारण वह अपने मुख्य लक्ष्य से भटक जाते हैं और अपने भविष्य के सपने को नशे की भेंट चढ़ा देते हैं इसलिए समस्त विद्यार्थी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का नशा करें। संकल्प फाउंडेशन हनुमानगढ़ के नशा विरोधी जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को टाउन स्थित राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में बतौर मुख्य वक्ता उन्होंने यह बात कही। 

डॉ. संतोष राजपुरोहित ने कहाकि युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे को समाप्त करने का एकमात्र जरिया है और वह है शिक्षा। उन्होंने कहा कि शिक्षा का महत्व समझने वाला विद्यार्थी कभी नशे की गर्त में नहीं फंसेगा। उन्होंने नशा रूपी इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए समस्त विद्यार्थियों को शिक्षा व खेल से जुड़कर अपना भविष्य बनाने हेतु प्रेरित किया।

टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण ने कहा कि वर्तमान समय में छोटे-छोटे बच्चे परीक्षा में असफल होने के कारण नशे का मार्ग चुन लेते हैं जो बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि बच्चे नादानी में इस मार्ग को चुन तो लेते हैं परंतु फिर धीरे-धीरे इस दलदल में फंसते जाते हैं। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को असफलता से न घबराते हुए असफलता को सफलता की प्रथम सीढ़ी मान कर आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहीं पर भी नशे से संबंधित किसी व्यक्ति या कहीं आपत्तिजनक वस्तु देखने पर तुरंत पुलिस को सूचना करने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने की। फाउंडेशन के महासचिव विजय सिंह चौहान ने कार्यक्रम के प्रारंभ में संकल्प फाउंडेशन द्वारा नशे के विरुद्ध युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया।
विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश दाधीच ने कहाकि हनुमानगढ़ जिले में निरंतर नशे के अपराध बढ़ रहे हैं जिसमें विशेष रूप से नशीली गोलियां स्मैक का व्यापार ज्यादा बढ़ा है जो विशेषकर विद्यालय-महाविद्यालय से प्रारंभ होकर जीवन को बर्बादी की तरफ ले जाता है। उन्होंने नए एमडी नशे के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक बताया और उससे दूर रहने के संबंध में जागरूक किया। प्राचार्य सुरेंद्र कुमार गोदारा, व्याख्याता प्रवीण जैन, अंजना गुप्ता, अध्यापक योगेश सहारण, राधेश्याम जागिड आदि ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने की अपील की।
फाउंडेशन सचिव पूर्व पार्षद राजेश मदान, कोषाध्यक्ष दीपक कश्यप तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *