भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राज्य सरकार ने राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी का गठन करते हुए सामान्य सभा के लिए छह सदस्यों को मनोनीत किया है। इसमें कांग्रेस नेता हरदीप चहल की धर्मपत्नी परविंद्र कौर को सदस्य नामित किया है। उल्लेखनीय है कि सरदारनी परविंद्र कौर चहल अमृतधारी सिख महिला हैं और उच्च शिक्षित हैं। हरदीप चहल और गुरदीप चहल जुड़वें भाई हैं। गुरदीप चहल हनुमानगढ़ नगरपरिषद में निर्वाचित पार्षद हैं। राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी में पीलीबंगा के सुखदेव सिंह को भी सदस्य मनोनीत किया गया है। वहीं, परविंद्र कौर के मनोनयन की खबर से हनुमानगढ में खुशी की लहर है। कांग्रेस नेता रिछपाल मान, मनमोहन सोनी, फूल सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।