धार्मिक मेलों मे जाने के लिए लगेगा आधा किराया

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
अगर आप धार्मिक मेलों में जाना चाहते हैं तो सरकार आपको बड़ी राहत देने वाली है। रोडवेज बस में सफर करने पर आपको सिर्फ आधा किराया देना होगा। जी हां, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम जनता के लिए दिल खोल दिया है। इसके तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम जन को मेलों में शरीक होने के लिए रोडवेज बसों में 50 फीसद छूट देने का निर्णय किया है। मतलब साफ है इसके तहत अब राजस्थान के लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में आधा किराया ही लगेगा। गौरतलब है कि राज्य के 14 जिलों के मेलों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यह छूट मिलेगी। इस फैसले से सरकार पर लगभग 12 करोड़ रुपए साल का वित्तीय भार आएगा।
जिन मेलों में यह छूट रहेगी उनमें अजमेर में पुष्कर मेला और दरगाह उर्स, करौली में कैलादेवी मेला, भरतपुर में झील का बाड़ा, जैसलमेर में श्रीरामदेवरा मेला, सीकर में खाटूश्याम जी का मेला, चूरू में सालासर बालाजी का मेला, हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी मेला, डूंगरपुर में बेणेश्वर धाम मेला, सवाईमाधोपुर में रणथंभौर गणेश जी का मेला, टोंक में डिग्गी कल्याण जी का मेला, अलवर में भर्तृहरि-पाण्डूपोल मेला, श्रीगंगानगर में बुडढ़ा जोहड़ गुरुद्वारा मेला, बीकानेर में फाल्गुन (मुकाम) मेला, चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ और जलझूलनी एकादशी का मेला शामिल है। उल्लेखनीय है कि राज्य की महिलाओं को एक अप्रैल से रोडवेज बसों में पचास फीसद किराए वसूले जा रहे हैं। खास बात है कि यह सुविधा सिर्फ रोडवेज की लोकल व एक्सप्रेस बसों में है, यानी वॉल्वो बस आदि में नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *