दोपहर मुख्यमंत्री से मिले विधायक, शाम को सरकार ने जारी किए निर्देश

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद प्रक्रिया में शिथिलता की मांग कर रहे किसानों के लिए गुरुवार की शाम राहत लेकर आई। राज्य सरकार ने गेहूं खरीद प्रक्रिया में आ रही अड़चनों को दूर करते हुए किसानों को राहत दी है। गुरुवार शाम मुख्यालय स्तर पर मांगों पर सहमति प्रदान करने को लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है। इसमें तकनीकी कारणवश गिरदावरी का विवरण पोर्टल पर मैच नहीं होता है तो ऑफलाइन गिरदावरी अपलोड करने का विकल्प किसानों को प्रदान कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के दौरान पंजीकृत आढ़तियों के नाम के चयन का विकल्प भी पूर्व में दे दिया गया है। अतिरक्ति खाद्य आयुक्त कालूराम ने नियमों में छूट देने का निर्देश जारी कर गेहूं की सरकारी खरीद ऑनलाइन तरीके से करवाने की बात कही है।

जिला उपभोक्ता होलसेल भंडार के चेयरमैन मोहम्मद मुश्ताक जोइया ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि विधायक चौधरी विनोद कुमार ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान इस समस्या को मुखरता के साथ रखा। उन्होंने किसानों को आ रही परेशानी का उल्लेख किया और इसमें राहत देने की मांग की। इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने विभागीय उच्चाधिकारी को निर्देश दिए। गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस राज्य प्रभारी रंधावा व प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीकानेर संभाग के विधायकों से मुलाकात की और उनसे वन टू वन चर्चा की। इस दौरान चौधरी विनोद कुमार, अमित चाचाण, जगदीश जांगिड़ व राज कुमार गौड़ आदि ने अपनी बात रखी।
इससे पूर्व न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद में नियमों की बाध्यता हटाने की मांग को लेकर जिले भर के व्यापारियों ने गुरुवार को मंडियों में हड़ताल रखी। इससे कृषि जिंसों का कारोबार नहीं हुआ। मांगों पर गौर नहीं होने की स्थिति में व्यापारियों व किसानों ने पहले कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय जंक्शन में विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट के गांधी पार्क में सभी विरोधस्वरूप बैठ गए। इस दौरान एसडीएम अवि गर्ग वार्ता के लिए पहुंचे। इसमें कुछ मांगों पर उच्च स्तर पर सहमति मिलने का संकेत दिया गया। परंतु इस संबंध में लिखित में कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने पर व्यापारी व किसान आक्रोशित हो गए। सभी वापस मंडी समिति कार्यालय पहुंचे और घेराव शुरू कर दिया। ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन खरीद करने, रजिस्ट्रेशन के लिए जना आधार के साथ आधार कार्ड का विकल्प देने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर सभी आंदोलन कर रहे थे। इससे पहले हुई वार्ता में व्यापारी नेता प्यारेलाल बंसल, पदमचंद जैन, सुमित रिणवा, रामेश्वर वर्मा, सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। संयुक्त दल ने एडीएम प्रतिभा देवठिया से जाकर भी इस मामले में बातचीत की। मंडी समिति हनुमानगढ़ के सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि जंक्शन मंडी में पूर्णतया हड़ताल रही। जबकि टाउन मंडी में कृषि जिंसों का कारोबार सामान्य रूप से हुआ। टाउन मंडी में गुरुवार को 510 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *