दिनेश जूनेजा बोले-एसकेडीयू विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए सदैव तत्पर

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.

हनुमानगढ़ जंक्शन के श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय ओडिटोरियम में विदाई समारोह सायोनारा-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष शिक्षा विभाग, प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओें द्वारा डिप्लोमा/बी.एड. विशेष शिक्षा द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए विदाई व सांस्कृतिक समारोह सायोनारा-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुरु गोबिन्द सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, विश्वविद्यालय चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा, का. वाइस चांसलर डॉ. वैभव श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. सीएम राजोरिया तथा एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. संजय मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण ने की। 

इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा ने बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के सदैव तत्पर है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी शिक्षा एवं खेल जगत में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा अनुसार उन्हे मार्गदर्शित कर सफलता की और अग्रसर करना है। 

विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण ने बताया कि विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग के प्रथम बैच का सफलतापूर्वक समापन हुआ है। विश्वविद्यालय द्वारा विशेष शिक्षा पाठ्यक्रम का संचालन भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है और इस क्षेत्र को दिव्यांगता के बारे में जागरूक करने का भरपूर प्रयास किया गया है।

इन कार्यक्रमों में ’सामुदायिक आधारित पुनर्वास कार्यक्रम’, शैक्षणिक भ्रमण, श्रवण बाधित बच्चों के लिए नि शुल्क को-क्लियर इम्पलांट जांच कैंप, भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में सी.आर.ई इत्यादि कार्य किए गए हैं तथा भविष्य में भी किए जावेंगे।

कार्यक्रम में विशेष शिक्षा विभाग प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, नाटक, भाषण व अन्य प्रस्तुतियां दी गयी। विद्यार्थियों द्वारा नाटकों के माध्यम से बालिका शिक्षा को बढावा देने, कन्या भ्रूण हत्या, नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाली छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष शिक्षा विभाग के प्राध्यापक ज्योति मिश्रा, निधि, दीपिका, पुरुषोत्तम, प्रदीप चौहान, मोनिका, रिप्पन, मनीष, सपना कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल थे। प्राध्यापक ज्योति मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *