तिरंगे के लिए ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं!

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
देश का अरमान है तिरंगा। हम सबकी जान है तिरंगा। हम सब अपने तिरंगे से अटूट प्यार करते हैं, सम्मान देते हैं। हनुमानगढ़ में एक शिक्षक हैं, तिरंगे को लेकर उनमें दीवानगी झलकती है। बकायदा टीम बनाकर वे अब तक 1413 बार ध्वजारोहण कर चुके हैं। जी हां। इस शिक्षक का नाम है राजेश दादरी। निजी स्कूल का संचालन करते हैं। कुछ अरसा पहले दादरी ने हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया था। सरस्वती कान्वेंट स्कूल टाउन में आज 1413 वां ध्वजारोहण किया गया। सरस्वती कान्वेंट स्कूल के बच्चों में देशभक्ति का जज्बा देखते ही बनता था। बच्चों ने एक साथ मिलकर ‘मेरा रंग दी बसंती’ गीत गाकर देशभक्तों को याद किया। पूरा वातावरण भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्घोषों से गूंज उठा।

मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ पोस्टमास्टर पुरुषोत्तम कुक्कड़ ने बताया कि राष्ट्रध्वज सम्मान टीम 20 जनवरी 2018 को राजेश दादरी की टीम द्वारा प्रारंभ की गई थी। टीम द्वारा प्रतिदिन किसी ने किसी मोहल्ले, वार्ड, संस्थान, चौक-चौराहे या प्रतिष्ठान पर रोजाना ध्वजारोहण किया जाता है। पूरा देश इनके जुनून व देशभक्ति के जज्बे का कायल है। ईश्वर से हमारी कामना है कि टीम इसी तरह से पूरे भारत में राष्ट्र भक्ति की अलख भविष्य में भी जगाए रखें।

विशिष्ट अतिथि आईसीआईसीआई बैंक के चीफ मैनेजर मधुसूदन शर्मा ने राजेश दादरी व उनकी टीम के जज्बे को सैल्यूट करते हुए करते हुए कहा कि पूरे भारत में राजेश दादरी की टीम की मुहिम से आमजन में राष्ट्र भावना को मजबूत किया जा रहा है। कार्यक्रम अध्यक्ष सीमा माहेश्वरी ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चों को शपथ दिलाई गई। 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में रोजाना तिरंगा फहराकर रोजाना राष्ट्रगान गाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *