भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कृषि विभाग ने घग्घर बहाव क्षेत्र में बाढ़ की आशंका के बीच किसानों से अपील की कि वे अपने खेत में डिग्गी या फार्म पौंड की खुदाई से निकलने वाली मिट्टी घग्घर नदी के तटबंधों को मजबूत करने के लिए प्रशासन को उपलब्ध करवाएं ताकि बाढ़ का खतरा टाला जा सके। सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) बीआर बाकोलिया ने कहा कि नदी के तटबंधों को मजबूत करने में प्रशासन जुटा हुआ है। किसान भी बखूबी सहयोग कर रहे हैं। कृषि विभाग की ओर से विभागीय अनुदान कार्यक्रम अंतर्गत किसानों को डिग्गी एवं फार्म पौंड निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी की गई हैं। इसमें से घग्घर नदी एवं नाला क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में बहुत सारी डिग्गियां एवं फार्म पौंड निर्माणाधीन हैं या किसानों की ओर से निर्माण कर लिया गया है। डिग्गी एवं फार्म पौंड की खुदाई में अथाह मिट्टी निकलती है जिसे किसानों की ओर से अपने खेत के किसी भाग में ऊंचा ढेर लगाकर छोड़ दिया जाता है और यह लम्बे समय तक खेत में अनुपयोगी पड़ा रहता है। उस भाग में कोई फसल भी नहीं ली जाती। इससे किसानों को हर वर्ष आर्थिक नुकसान भी होता है। बाकोलिया ने उन किसानों से आग्रह किया कि जिन्होंने डिग्गी या फार्म पौंड निर्माण कर लिया है या कर रहे हैं या प्रारम्भ करने वाले हैं। उन्होंने कहाकि ऐसे किसान खुदाई से निकलने वाली मिट्टी नदी के तटबंधों का मजबूत करने के लिए उपलब्ध करवाएं और विपदा के इस समय में पुनीत कार्य में भागीदार बनें।