भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
विधानसभा चुनाव पूर्व राजस्थान सरकार ने पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल किया है। राजस्थान पुलिस के 82 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस तबादले के आदेश पुलिस मुख्यालय जयपुर ने जारी कर दिए हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जल्दी एक और तबादले की सूची आ सकती है। चर्चा है कि चुनाव को निकट देख इस बार सीएम अशोक गहलोत ने अपने विधायकों की राय से तबादले की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस विधायक एक लम्बे से अपने जिलों में तबादले की मांग कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय से जारी तबादले आदेश के अनुसार हनुमानगढ़ में एससी-एसटी डीएसपी पद पर दो आरपीएस अफसरों को लगाया है। इनमें महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल श्रीगंगानगर से पुष्पेंद्र सिंह ज्वाला व संगरिया डीएसपी प्रतीक मील। इसके साथ ही श्रवण कुमार को संगरिया डीएसपी, सुभाष गोदारा को भादरा डीएसपी व रमेशचंद्र माचरा को जीआरपी बीकानेर भेजकर अरविंद बेरड़ को हनुमानगढ़ डीएसपी लगाया है।