भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वालीं आईएएस टीना डाबी ने जयपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। बच्चा-जच्चा स्वस्थ है। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है। वे अपनी पोस्ट से टीना डाबी को बधाई दे रहे हैं। साल 2015 में यूपीएससी टॉपर टीना डाबी उस वक्त चर्चा में आई थी जब उन्हांेंने अपने बैच के नंबर टू रैंक पर रहे अतहर आमिर खान से विवाह किया था। बाद में दोनों का तलाक हो गया और फिर टीना ने पिछले साल यानी 2022 में आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी कर ली। प्रदीप टीना से उम्र में करीब दस साल बड़े हैं। वे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। संतान प्राप्त होने पर टीना एक बार फिर सोशल मीडिया में छा रही हैं। फिलहाल वे ट्विटर के टॉप ट्रेंड में आ गई हैं। काबिलेगौर है कि टीना जैसलमेर कलक्टर रहते मातृत्व अवकाश पर चली गई थीं।