भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
टैक्स बार एसोसिएशन हनुमानगढ़ का चुनाव 8 दिसंबर को होगा। इसके लिए एडवोकेट जेपी गर्ग को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, एडवोकेट संजीव जैन और एडवोकेट राजेंद सिल्लू को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुुख्य निर्वाचन अधिकारी जेपी गर्ग के मुताबिक, टैक्स बार एसोसिएशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन होगा। अध्यक्ष पद के लिए अभ्यर्थी का कम से कम 10 साल वकालत का अनुभव जरूरी है वहीं बाकी पदों के लिए कम से कम 5 साल का अनुभव अनिवार्य है। गुरुवार यानी 30 नवंबर को दोपहर 2 बजे तक मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज की जा सकती है। एक दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे नामांकन दाखिल, इसके तत्काल बाद 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 दिसंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक नाम वापसी और तत्काल बाद उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी जाएगी। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आवश्यक होने पर 8 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक मतदान और तत्काल बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।