टैक्स बार अध्यक्ष बनने पर क्या बोले ओमप्रकाश अग्रवाल ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

हनुमानगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव में एक बार फिर वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। खास बात है कि बाकी पदों पर भी एक-एक नामांकन आए और इस तरह सभी पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जेपी गर्ग के मुताबिक, ओमप्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष, संजय अग्रवाल उपाध्यक्ष, महेश कुमार सचिव, प्रवीण सिंह परमार कोषाध्यक्ष, अमित कटारिया पुस्तकालयाध्यक्ष व प्रिंस जिंदल पुस्तकालय सचिव पद पद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन और राजेंद्र सिंह सिल्लू के मुताबिक, सभी पदों के लिए एक-एक आवेदन आए और इस तरह निर्विरोध निर्वाचन हो पाया। इस मौके पर एडवोकेट रोहित अग्रवाल, विनय जैन, राजेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, दिनेश बंसल और गगन सिंह आदि मौजूद थे। अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल ने सभी सदस्यों का आभार जताया और कहाकि जिन उम्मीदों के साथ उन्होंने जिम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारीपूर्वक निभाने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने टैक्स बार के लिए जमीन आबंटन और भवन बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *