भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विनोद कुमार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन चार नवंबर को टाउन में होगा। दोपहर 12 बजे कार्यालय का उद्घाटन होगा और इसके बाद चौधरी विनोद कुमार के समर्थन में कार्यकर्ता रावतसर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से पद यात्रा शुरू करेंगे। अनाज मंडी, सुभाष चौक, इंदिरा चौक, महाराजा अग्रसेन चौक व लालाजी चौक, यातायात थाना होते हुए भारतमाता चौक पर पद यात्रा का समापन होगा। इसके बाद शाम चार बजे जंक्शन स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के सामने खुले ग्राउंड में सभा होगी जिसे पार्टी के कई नेता संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर संपर्क कर रहे हैं। अश्वनी पारीक, महेंद्र चतुर्वेदी, सुभाष शर्मा, हसरत खान, अरशद खान, युवराज सिंह, नवाब खान, भंवर खान व रोशन आदि वार्ड नंबर 50 में जनसंपर्क कर रहे हैं।