चोरी किसके लिए कर रहे हो रे जादूगर! मोदी का गहलोत पर सबसे तीखा हमला

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को हनुमानगढ जिले के पीलीबंगा पहुंचे। साल 2013 से अब तक हनुमानगढ़ में मोदी की यह तीसरी सभा थी। वे 2013 में भी पीलीबंगा आए थे। गांधी स्टेडियम में मोदी अपने परिचित अंदाज में नजर आए। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, कांग्रेस सरकार की तल्ख शब्दों में आलोचना की और राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा। मोदी बोले-हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों के प्रत्येक गांव व शहर में नशे के तस्करों का जाल बिछा हुआ है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इन तस्करों को जेल की सलाखों में भेजा जाएगा।’

पीलीबंगा की सभा में मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सबसे तीखा हमला किया। गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोदी ने पेटोल की बढ़ी हुई कीमत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। मोदी बोले-‘राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। तबादला में लूट, पेपरलीक में लूट, बजरी में लूट, पेटोल में लूट। हर जगह लूट ही लूट है। ये माल चोरी किसके लिए कर रहे हो रे जादूगर?’
33 मिनट के भाषण में मोदी ने कहाकि कहा कि 2014 से पहले पदमश्री पुरस्कार दिए जाते थे परंतु वे उनको मिलते थे, जिनकी सत्ता में बैठे लोगों में पहुंच होती थी परंतु हमने गांव, ढाणी में बैठे समर्पित भाव से काम करने वाले लोगों को सम्मान दिया। मोदी ने जनता के हाथ खड़े करवाकर पूछा कि बेईमानों से मुक्ति मिलनी चाहिए कि नहीं, जनता ने कहा मिलनी चाहिए। मोदी ने कहा कि सबसे पहले उन्हें चुनावों में पराजित कर सजा देनी होगी। इसके उपरांत मोदी ने गांरटी देते हुए कहा कि गरीब को लूटने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। गरीबों को लूटने वाले को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि जो व्यक्ति ईमानदारी से काम करता है, मेहनत करता है, उसको सम्मान मिले। ये हमने बखूबी किया है।

मोदी ने जनता से ‘राजस्थान की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार’ के गगनभेदी नारे लगवाकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं में जोश भरने का काम किया। मोदी ने कहा कि गुरु परम्परा, संत परम्परा, नाम जपो कीरत करो, वंड सको यह सीख हमारे गुरुओं ने दी है। कीरत करने वालों के लिए पी.एम. विश्वकर्मा योजना लाई जा रही है। कीरत करने वाले को सम्मान दिया जाएगा। सबका भला करने की परम्परा देश में हमने विकसित की। मंच पर सादुलशहर विधानसभा से गुरवीर बराड़, करणपुर से सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी., सूरतगढ़ से रामप्रताप कासनियां, अनूपगढ़ से संतोष बावरी, नोहर से अभिषेक मटोरिया, हनुमानगढ़ से अमित सहू, संगरिया से गुरदीप शाहपीनी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक आदि मौजूद रहे। 

 लाल डायरी में काले कारनामे 
कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा कि प्रदेश में हुए घोटालों का राज लाल डायरी में छिपा हुआ है। डायरी लाल है परंतु कारनामे काले है। अब प्रदेश में लॉकरों में से सोने की ईंटे, नोटों की गड्डियां निकल रही है। ये सब कांग्रेस का पाप सामने आ रहा है। मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देनेे का काम किया। कोरोना काल में जब पूरी दुनियां पर मौत मंडरा रही थी तब भी आपका यह सेवक सोता नहीं था। मैने तब भी प्रण लिया था कि 80 करोड़ देशवासियों का चूल्हा बुझने नहीं दूंगा। गरीब को भूखा सोने नहीं दूंगा। मां की आंख में आंसू आने नहीं दूंगा। तब हमने टैक्स के पैसे को गरीब की थाली का भोजन के रूप में प्रयोग किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हमने गरीब को पक्के मकान बनाकर दिए परंतु कांग्रेस ने यह योजना बंद कर दी। ये आपके सेवक का सेवा भाव हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस का लूट तंत्र। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि आम जनता के टैक्स के पैसे को कांग्रेस के मंत्री व विधायक लूट कर ले गए। 

 सरकार बनी तो समीक्षा करेंगे 
पेट्रोल-डीजल के दामों पर मोदी ने कहा कि राजस्थान के समीपवर्ती भाजपा शासित प्रदेशों में राजस्थान की अपेक्षा 12 से 13 रुपए डीजल-पैट्रोल सस्ता है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इस पर समीक्षा की जाएगी एवं साथ ही जो भी मध्यम वर्ग परिवार व किसान के हित में होगा, उस पर भी निर्णय लिया जाएगा। मोदी ने सभा में उपस्थित भाजपा महिला कार्यकर्त्ताओं से कहा कि वे दीपावली की सफाई की तरह ही इस बार भी प्रत्येक कोने से कांग्रेस की सफाई का कार्य करते हुए दूसरी बार दीवाली बनाने का काम करेगी। 
 उपलब्धियों का बखान 
प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की उपलब्धियों, कांग्रेस द्वारा किसानों की कर्जमाफी का पिटारा पीटने, नकली बीज से किसानों को ठगने, एम.एस.पी. पर गेहूं की खरीद करने आदि मुद्दों पर जमकर कांग्रेस को घेरा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पी.एम. सम्मान निधि योजना के तहत अब प्रत्येक किसान को 12,000 रुपए दिए जाएंगे। किसान को यूरिया की बोरी 300 रुपए से भी कम कीमत पर उपलब्ध करवाई जाएगी। मोदी ने कहा कि हमने मानवता की सेवा के लिए कार्य किया है। अफगानिस्तान में युद्ध के समय अदब से गुरु ग्रंथ साहिब को लाना, करतारपुर कॉरिडोर को खुलवाना, साहिबजादों के बलिदान दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाने का काम आपके इस सेवक ने किया। मोदी ने क्षेत्र में दूषित पेयजल की वजह से बढ़ रहे कैंसर रोगियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले, इसके लिए जल जीवन मिशन अभियान के तहत यह कार्य किया जाएगा। इससे पूर्व मंच पर पहुंचने पर उपस्थित भाजपा प्रत्याशियों ने मोदी का स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एसं सांसद निहालचंद मेघवाल ने नरेन्द्र मोदी को हल भेंट किया। पीलीबंगा से भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र मोची ने नरेन्द्र मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *