भटनेर पोस्ट ब्यूरो. जयपुर.
कौन बनेगा लखपति! जी हां, यह नया शो है। किसी टीवी पर नहीं आएगा। हां, सबके मोबाइल पर दिखेगा यह शो। इस शो का आगाज कर रही है गहलोत सरकार। अपनी दस प्रमुख योजनाओं के प्रति लोगों के आकर्षण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे और लोकप्रिय बनाने का यह तरीका खोज निकाला है। दरअसल, इसमें भाग लेने वाले भी लाभार्थी ही होंगे। इसके लिए करना यह पड़ेगा कि जिस योजना का लाभ लिया है, उससे संबंधित वीडियो अपलोड करने होंगे। इसमें बताना होगा कि किस तरह योजना का लाभ ले रहे हैं, कितनी राहत फील कर रहे हैं और उन्होंने बचत की राशि का किस तरह सदुपयोग किया है। खास बात है कि लाभार्थी को सरकार की वेबसाइट व सोशल मीडिया अकाउंट पर सरकार को हैशटैग करते हुए वीडियो अपलोड करने होंगे। राजस्थान जनसंपर्क निदेशालय इसके लिए जूरी गठित करेगी जो विजेता का चयन करेंगी। विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपए और 100 लाभार्थियों को 1000 रुपए सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।
वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार झा इस योजना को बेहद प्रभावी बताते हैं। कहते हैं, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी योजनाओं के दम पर सरकार रिपीट करने की कवायद में जुटे हैं। उन्होंने आम जनता की नब्ज को पकड़ा। लोग महंगाई से त्रस्त हैं। भोजन, कपड़ा, मकान, चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन आदि मूलभूत सुविधाएं हैं। गहलोत ने रसोई बजट पर अंकुश लाने का प्रयास किया है। बिजली बिल पर अंकुश लगाया है। रोडवेज बस में महिलाओं को राहत दी है। स्कूल-कॉलेजों की तो रिकार्ड संख्या बढ़ाई है। ऐसे में अब वे इन योजनाओं को चर्चा में बनाए रखना चाहेंगे ताकि आम जनता को लगे कि गहलोत सरकार बेहतर कर रही है। बेशक, सरकार को इससे लाभ होगा।’