भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सोनिया गांधी कुछ दिन के लिए जयपुर प्रवास पर रहेंगी। वे मंगलवार यानी 14 नवंबर को जयपुर पहुंचीं। बताया जा रहा है कि सांस की तकलीफ की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन ऐसे शहर में रहने की हिदायत दी है जो गर्म हो और प्रदूषण के मामले में साफ सुथरा हो। बताते हैं, दिल्ली में इस वक्त रहने लायक आबोहवा नहीं है। ऐसे में सोनिया गांधी को जयपुर रहने का सुझाव दिया गया है। बताते हैं, राहुल गांधी भी कुछ दिन राजस्थान दौरे पर रहेंगे। इसी बहाने वे कुछ समय अपनी मां के पास भी समय गुजारेंगे। इससे पहले सोनिया के जयपुर पहुंचने पर महासचिव मोहन प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बुधचार को सोनिया से मुलाकात कर सकते हैं।