भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
खेतों में खड़ी फसल काटने की तैयारी में जुटे किसानों के लिए बुरी खबर। दरअसल, मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू व बीकानेर सहित नागौर व जैसलमेर जिले में मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि के आसार है। साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है। वहीं, 30 मार्च को जालौर, पाली और बाड़मेर को छोडकर पूरे प्रदेश में तेज रफ्तार हवा के साथ मेघगर्जन और ओलावृष्टि हो सकती है। अप्रेल के पहले सप्ताह में प्रदेश में तेज गर्मी के आसार हैं।