हनुमानगढ़ के दिवंगत साहित्यकार ओम पुरोहित कागद की स्मृति में कागद फाउंडेशन के वार्षिक सम्मान समारोह के लिए तीन साहित्यकारों के नाम घोषित कर दिए हैं। वर्ष 2023 का हिंदी साहित्य के लिए दिया जाने वाला “कागद सम्मान” श्रीगंगानगर के वरिष्ठ कवि सुरेंद्र सुंदरम को और राजस्थानी साहित्य के लिए वरिष्ठ साहित्यकार हरीश बी. शर्मा (बीकानेर) को दिया जाएगा। युवा प्रतिभा के रूप में श्रीडूंगरगढ़ के कवि पूनमचंद गोदारा को “कागद सम्मान” दिया जाएगा।
कागद फाउंडेशन के महासचिव राजेश चड्ढा ने बताया कि ये सम्मान 13 अगस्त को रयान कॉलेज में होने वाले समारोह में वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं दिवंगत साहित्यकार ओम पुरोहित की पत्नी भगवती पुरोहित करेंगी। उन्होंने बताया कि सम्मान के लिए चयन तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया। इसमें वरिष्ठ साहित्यकार नरेश मेहन, डॉ. नवज्योत भनोत एवं डॉ. कृष्णकुमार ‘आशु’ शामिल थे।