भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
कांग्रेस में नवनियुक्त सह प्रभारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सह प्रभारी क्रमशः वीरेंद्र सिंह राठौड़, अमृता धवन और काजी निजामुद्दीन को अलग-अलग जिलों का काम दिया है। इसके तहत अमृता धवन के पास जयपुर, अलवर, भरतपुर, धोलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बूंदी और कोटा जिले का काम रहेगा जबकि वीरेंद्र सिंह राठौड़ को हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, नागौर, अजमेर, लोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और पाली तथा काजी निजामुद्दीन के पास बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालोर, प्रतापगढ़, सिरोही, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद और उदयपुर जिले रहेंगे। ये तीनों प्रभारी इन जिलों में कांग्रेस संगठन का काम देखेंगे।