भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सपरा ने हनुमानगढ़ में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहाकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने की हवा को भांपकर भाजपा और उसके बड़बोले नेता बौखला गए हैं। जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह सपरा बोले-‘बीजेपी जब भी बौखलाती है तो उसका असली चेहरा सामने आ जाता है। पहले तो वह लोगों को झूठ बोलकर आकर्षित करने का प्रयास करती है, झांसे देती है। जैसे पहले 15 लाख देने का झांसा दिया। हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया। साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का झांसा दिया। अब कोई उनसे पूछे कि भाई ये तो 2023 है, क्या हुआ ? न खाते में 15 लाख आए, न नौकरी मिली और न ही किसानों की आय दोगुनी हुई। हां, किसानों को साल से अधिक समय सड़क पर जरूर गुजारने पड़े। उनके लिए मोदीजी ने सड़क पर कांटे जरूर लगाए। मोदी सरकार की हठधर्मिता के कारण 700 से अधिक किसानों की मौत जरूर हो गई।’
कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सपरा ने कहाकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार को वापस लाने के लिए जनता तैयार है। कोई उनके फैसले को डिगा नहीं सकता। ऐसे में पीएम मोदी भी बौखला गए हैं। उनके नेता भी भाषा की मर्यादा भूल गए हैं। अपना असली चेहरा सामने लेकर आ गए हैं। सपरा के मुताबिक, भाजपा का मिशन ही 50 प्रतिशत कमीशन है। पड़ोस में मध्यप्रदेश है, पूछ लीजिए। पूछने की भी जरूरत नहीं, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है। इनका चरित्र सामने है। सपरा ने कहाकि विपक्षी नेताओं को बिना किसी कारण नोटिस थमाने और जेल में रखने वाली ईडी और सीबीआई भी शांत है। तोमर के बेटे के खिलाफ सबूत देने के लिए तैयार हैं लेकिन कोई सबूत लेने का साहस नहीं जुटा रहा। ये है मोदी का शासन।
सपरा ने कहाकि जब झांसों और जुमलों का स्टॉक खत्म होने लगता है तो बीजेपी धु्रवीकरण की मशीन खोलती है। राजस्थान में जब सभी दांव फेल हो गए तो अब कुछ मशीनें भेजी गई हैं। सपरा के मुताबिक, उन मशीनों के नाम हैं, योगी आदित्यनाथ, हेमंत शर्मा बिस्वा, राजेंद्र बिधुड़ी और कपिल मिश्रा आदि। कांग्रेस नेता ने कहाकि तिजारा में योगी की मौजूदगी में भाजपा नेता गुरुद्वारों और मस्जिदों को नासूर बताते रहे, योगी तालियां बजाते रहे। ये इनका चरित्र है। जनता ऐसे लोगों को वोट कैसे दे सकती है ?
कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह सपरा ने कहाकि गहलोत सरकार ने पांच साल में आम जनता के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं लॉन्च की हैं। जनता को उसका लाभ मिल रहा है। अगर बीजेपी आ गई तो वे योजनाएं भी बंद हो जाएंगी। इसलिए कांग्रेस की सरकार रिपीट करने की जरूरत है। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, एआईसीसी सदस्य कुलदीप इंदौरा व पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी आदि भी मौजूद थे।