भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
यूथ कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह ढिल्लो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन के हनुमानगढ़ पहुंचने पर युवाओं के साथ स्वागत व अभिनंदन किया। हरप्रीत सिंह ढिल्लो ने हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी दोहराई और कहाकि पार्टी मौका देगी तो वे और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे। बताया जाता है कि हरप्रीत सिंह ढिल्लो का काफिला देख सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन हैरान रह गए।
हरप्रीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक, इस बार हनुमानगढ लोग युुवा चेहरे को मौका देने का मन बना चुके हैं। वे इस बार नेता नही बेटा चुनना चाहते है, जिसके लिए उन्होने अपने प्रतिनिधि के रूप में मुझे आगे किया है। अगर कांग्रेस पार्टी हनुमानगढ़ विधानसभा से मुझे टिकट देती है तो निश्चित ही भारी मतों से कांग्रेस पार्टी की जीत होगी और एक आम नागरिक को टिकट देने का प्रभाव जिले की अन्य विधानसभा पर पड़ेगा जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिलेगा।