भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कांग्रेस कार्यकर्ता पाल सिंह रामपुरिया ने राज्य सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन से मुलाकात की और पीलीबंगा सीट से टिकट के लिए दावेदारी जताई। पाल सिंह ने कहाकि उनका परिवार शुरू से कांग्रेस विचारधारा के साथ रहा है। वे खुद ताउम्र कांग्रेसी हैं, सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं तथा कांग्रेस के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेते रहे हैं। इसलिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। काबिलेगौर है कि पाल सिंह ने कुछ दिन पहले राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से भी मुलाकात की थी और टिकट के लिए आवेदन किया था। पाल सिंह ने बताया कि काजी ने हाईकमान तक बात पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।