भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
सीटू जिला कमेटी के बैनर तले सैकड़ों मजदूरों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। वे मजदूरों की विभिन्न मांगों सहित फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने पर जोर दे रहे थे। बाद में प्रतिनिधियों ने कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रबी सीजन वर्ष 2023 24 की तमाम कृषि जिंसों की समर्थन मूल्य पर खरीद करने, गेहूं की खरीद पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने, जिंसों को अनाज मंडियों में ढेरी कर बोली लगाने तथा ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाए जाने की शामिल है।
सीटू प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड रामेश्वर वर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार मजदूरों की अनदेखी कर रही है। गत वर्ष भी गेहूं सरसों की खरीद के लिए केंद्र खोले थे लेकिन खरीद पर लगाई गई जटिल प्रकियाओ को किसान पूरा नहीं कर सके जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ।
जिला अध्यक्ष कॉमरेड आत्मा सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने 18 केंद्र खरीद के लिए स्वीकृत किए हैं परंतु ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए। जिले में छोटे किसान जमीन ठेके पर लेकर काश्त करते हैं। इस कारण उनके नाम पर गिरदावरी रिपोर्ट भी जारी नहीं होती। यही वजह है कि ज्यादातर किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवा पाते।
जिला महामंत्री कॉमरेड शेर सिंह शाक्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही फसलों की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई तो पूरे हनुमानगढ़ जिले का मजदूर अनाज मंडियों व एफसीआई के गोदामों का काम बंद रखकर सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगा। सभा को माकपा जिला सचिव कॉमरेड रघुवीर सिंह वर्मा, चंद्रकला वर्मा, मनीराम मेघवाल, सुरेंद्र शर्मा, सर्वजीत कौर, मक्कासर सरपंच बलदेव सिंह व गोपाल विश्नोई आदि ने भी संबोधित किया। लाल चौक से जुलूस के रूप में पहुंचे मजदूरों ने सरकार विरोधी नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।