एसकेडी यूनिवर्सिटी रचेगी इतिहास, जानिए…कैसे ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
श्रीखुशालदास विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार यानी 29 अगस्त को इतिहास रचा जाएगा। राष्टीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में दूसरी बार योग और आसनों के संयोजन से तैयार एसकेडीयू स्पेशल योगासन श्रृंखला के सामूहिक प्रदर्शन को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा। इसमें तकरीबन दो हजार से अधिक लोग शामिल होंगे।
गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल टस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जूनेजा बताते हैं कि शरीर और मन विकारों से भरता जा रहा है। लोग भौतिक संसाधनों के बावजूद सुखी महसूस नहीं कर रहे। इसका एकमात्र उपचार योग है। रोजाना 10 मिनट योगासन से आप शरीर और मन को तरोताजा रख सकते हैं। इसमें यही सिखाया जाएगा।
एसकेडी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन दिनेश जूनेजा के मुताबिक, यूनिवर्सिटी सिर्फ शिक्षा उपलब्ध करवाने का कार्य नहीं करती बल्कि अपने शहर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए समय-समय पर बौद्धिक, सांस्कृतिक, कृषि और रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों का आयोजन भी करती है ताकि अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दिया जा सके। खेल दिवस पर यह आयोजन भी इसी का एक हिस्सा है। आज स्वस्थ रहना सबसे बड़ी चुनौती है, इसलिए यूनिवर्सिटी ने इस कार्यक्रम को अपने हाथ में लिया है।
यूनिवर्सिटी में छात्र कल्याण अधिष्ठाता के पद पर कार्यरत डॉ. संजय मिश्रा बताते हैं कि मंगलवार सुबह सात बजे होने वाले कार्यक्रम में 10 मिनट में 35 क्रियाओं के बारे में बताया जाएगा। तनामुक्त जीवन के लिए योग बेहद उपयोग है, यही बात आम जन तक पहुंचाना है। इसमें करीब 50 से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *