भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में बैंकिंग सेक्टर में 5 वां प्लेसमेंट ड्राइव आज यानी 26 सितम्बर को आयोजित किया गया। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी (जीएसटी), उत्कर्ष और शक्ति सेगमेंट के लिए 13 स्टूडेंट्स ने सेकंड राउंड के लिए क़्वालिफाई कर लिया है। जीएसटी सेगमेंट के लिए मुस्कान निनानिया, रेनू स्वामी और युवराज खन्ना, शक्ति सेगमेंट में मोनिका और कांता तथा उत्कर्ष सेगमेंट के लिए देव कुमार, हर्ष कुमार, रोहित कुमार, दिनेश कुमार, निखिल, विकास, विक्रम कुमार और कमल दीप ने नेक्स्ट राउंड के लिए क़्वालिफाई किया। गौरतलब है कि नेक्स्ट राउंड के लिए क़्वालिफाई करने वाले सभी फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स हैं।
इससे पहले हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच हेड आशुतोष शर्मा ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए डिजिटल बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इंश्योरेंस सेक्टर में युवाओं के लिए करियर की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि कुल पापुलेशन में 4 प्रतिशत से काम लोगों के पास लाइफ कवर है और जीवन में ऐसी कोई चीज नहीं बचेगी; जो बीमा से अछूती रहेगी। शर्मा के साथ ड्राइव में टीम मेंबर्स डेवलपमेंट मैनेजर स्वेता राठौड़ और मैनेजर इंद्र देव छाबड़ा भी मौजूद थे।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन दिनेश कुमार जुनेजा और वाइस चांसलर प्रो. वैभव श्रीवास्तव ने सभी सेग्मेंट्स में क़्वालिफाइड स्टूडेंट्स को बधाई दी। कन्वीनर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल डॉ. संजय मिश्रा ने ड्राइव टीम का आभार व्यक्त किया।