भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ स्थित एसकेडी यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंसेस में उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन आजल एमएसएमई डीएफओ जयपुर से असिस्टेंट डायरेक्टर तरुण भटनागर की उपस्थिति में हुआ। भटनागर ने विस्तार से एमएसएमई डीएफओ की गतिविधि और इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम 6 सप्ताह का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर है जो 29 नवम्बर से शुरू होकर 11 जनवरी, 2024 तक चलेगा और इसमें 25 अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स भागीदारी कर रहे हैं।
वाइस चांसलर प्रोफेसर रतनलाल गोदारा ने कहा कि युवा पीढ़ी अपना लक्ष्य बड़ा बनाएं ताकि प्रयासों के परिणाम समस्त समाज के लिए कल्याणकारी हों।
वाइस चांसलर प्रोफेसर रतनलाल गोदारा ने कहा कि युवा पीढ़ी अपना लक्ष्य बड़ा बनाएं ताकि प्रयासों के परिणाम समस्त समाज के लिए कल्याणकारी हों।
प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर वैभव श्रीवास्तव ने कहा कि बहुत छोटी उम्र की युवा प्रतिभाएं अपने नए आइडियाज से नए स्टार्टअप शुरू कर रही है जो आत्मनिर्भर भारत का नया रोड मैप बनाने में मददगार साबित होगी।
फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर के डीन प्रोफेसर आर ए मीणा ने बताया कि इन एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स में ऑर्गेनिक दीपक, जूस, गुलकंद, जैम-जैली, चिप्स, कैंडी, मुरब्बा, अचार, कॉटन, मस्टर्ड और व्हीट सीड, ग्राफ्टिंग, जीवामृत और बीजामृत आदि बायो पेस्टीसाइड शामिल हैं जिसके जरिये ये स्टूडेंट्स न केवल अपनी आजीविका के लिए बेहतर ढंग से कार्य करेंगे बल्कि रोजगार सृजन का काम भी करेंगे। कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण अधिष्ठाता और ई-क्लब मेंटर डॉ. संजय मिश्रा ने किया। कुल सचिव डॉ. सीएम राजोरिया ने आभार प्रदर्शित किया।