भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कुछ महीने विप्र सेना ने राजधानी में ब्राह्मण शक्ति का प्रदर्शन किया था। अब बारी है सर्व ब्राह्मण महासभा की। संस्थापक अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा मनोयोग के साथ ब्राह्मण महासंगम की तैयारियों में जुटे हैं। तीन सितंबर यानी रविवार को जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल में प्रस्तावित महासंगम में देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से ब्राह्मण जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। पंडित सुरेश मिश्रा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल, लंदन के सांसद विरेन्द्र शर्मा व आलोक शर्मा, अमेरिका सीनेट के इन्द्रजीत शर्मा, कनाड़ा के सांसद आजाद कौशिक व दुबई में राजस्थान एसोसिएशन के चेयरमेन नवीन शर्मा आदि शामिल होंगे। इसके अलावा महासंगम में 51 प्रमुख संत-महंत भी हिस्सा ले रहे है, इनमें श्रीनाथजी मंदिर के महंत विशाल बाबा, सालासर मंदिर के रविशंकर पुजारी, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर महंत नरेश पुरी महाराज, गोविंददेवजी मंदिर महंत अंजनकुमार गोस्वामी शामिल हैं। पंडित मिश्रा के मुताबिक, रविवार सुबह त्रिपोलिया बाजार के चांदनी चौक से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 5100 महिलाएं एक ही रंग की साड़ी पहने नजर आएगी। कलशयात्रा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद परशुरामजी की महाआरती की जाएगी और स्वस्तिवाचन के साथ कार्यक्रम शुरू होगा।