भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाएं चल रही हैं तो चुनाव मैदान अब राहुल गांधी की भी एंटी हो गई है। राहुल आज यानी 16 नवंबर को नोहर व सादुलशहर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इस बीच, जयपुर एयरपोर्ट की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट राहुल का इंतजार करते दिख रहे हैं। एक-दूसरे के प्रति तल्खी दिखाने वाले दोनों नेता हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं। दोनों का एक साथ खड़े होकर खुशनुमा माहौल में बातचीत करते देख कांग्रेसजनों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राम सिंह कस्वां कहते हैं, ‘कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। बीजेपी में दर्जन भर नेता ऐसे हैं जो खुद रात को नींद में सीएम बन जाते हैं और सुबह होते ही नींद खुलते ही धरातल पर आ जाते हैं। कांग्रेस में ऐसा कुछ नहीं है। सभी नेता और कार्यकर्ता मिलकर मेहनत कर रहे हैं। सरकार की उपलब्धियां आम जन तक लेकर जा रहे हैं। जनता भी मन बना चुकी है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है।’