आम सभा में गरजे नोहर के लोग

भटनेर पोस्ट न्यूज. नोहर.
नोहर को जिला नहीं बनाए जाने से नाराज लोग आज सड़कों पर नजर आए। नोहर जिला बनाओ संघर्ष समिति की ओर से भगत सिंह चौक पर आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया गया। महंत योगी गोपाल नाथ को संघर्ष समिति संयोजक नियुक्त किया गया। सभा के बाद समाजिक व व्यापारिक संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के मुताबिक, निर्धारित मापदंड पूरा करने के बावजूद नोहर को जिला नहीं बनाए जाने से लोग नाराज हैं। अगर सरकार ने इस मांग को गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले समय में इसके दूरगामी परिणाम भुगतने होंगे। संघर्ष समिति अब इस आंदोलन को जन आंदोलन में बदलने की तैयारी में है। इसके तहत प्रत्येक गांव स्तर पर कमेटियां बना कर आगामी 4 अप्रैल को उपखंड कार्यालय के सामने एक महापंचायत करने का निर्णय लिया गया। इसमें नोहर, भादरा व पल्लू क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। सभा को रामकृष्ण भाकर, काशीराम गोदारा, श्रीराम व्यास, राम कुमार स्वामी, राजेश कंकर, वेद प्रकाश तिवारी, अमर सिंह पूनिया, धर्मपाल गोदारा, हनुमान प्रसाद शर्मा, जगदीश ढाका, गौरव पारीक, मांगीलाल नायक, आरिफ टाक, धरम वीर गोदा, रतनलाल अरोड़ा, प्रताप सिंह महरिया, अमर सिंह, बाबूलाल भारती, बसंत तिवारी, पूनम हिसारिया, डॉक्टर श्रेया सिपानी, गिरधारी नाई, आरिफ रावण, महेश शर्मा, नारायण स्वामी, रामनिवास गोदारा, सुशील जोशी ने अपनी बात रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *