भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सचिन कौशिक का प्रचार अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। वे सुबह छह बजे चुनाव प्रचार पर निकल पड़ते हैं। रविवार यानी 19 नवंबर को वे सबसे पहले टाउन स्थित सेंटल पार्क पहुंचे। वहां पर नियमित घूमने आने वाले लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वे टाउन स्थित पारीक कॉलोनी पहुंचे जहां पर लोगों ने सचिन कौशिक को गर्मजोशी से स्वागत किया।
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सचिन कौशिक कहते हैं, ‘कांग्रेस-बीजेपी का खेल खत्म करने ही आम आदमी पार्टी आई है। दोनों दलों को ‘आप’ से खतरा पैदा होने लगा है। इसलिए वे अनर्गल बातें भी करते हैं। पीएम मोदी आम आदमी पार्टी से भयभीत हो गए हैं। इसलिए अरविंद केजरीवाल को लगातार परेशान कर रहे हैं। लेकिन केजरीवाल झुकने या टूटने वालों में नहीं हैं। उन्हें जनता पर भरोसा है।’ कौशिक ने बेहतर हनुमानगढ बनाने को लेकर अपनी प्लानिंग बताई और इसके बाद टाउन स्थित बाजारों में जनसंपर्क किया।