भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
विपरीत समय में आत्मरक्षा के लिए तकनीक का ज्ञान जरूरी है। शिक्षा विभाग ने अध्यापिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने का अभियान चलाया है। इसके तहत हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित सामुदायिक भवन में मास्टर ट्रेनर संतोष लाड़व, कुमारी इंद्रा, सरोज सैन, ममता सूर्यवंशी ने अध्यापिकाओं को छेड़छाड़ होने की दशा में बचाव के गुर सिखाए। उन्होंने अध्यापिकाओं को विपदा की घड़ी में सबसे पहले अपना मनोबल बनाए रखने की नसीहत दी साथ ही उन्हें निर्भीकता के साथ शोहदों से अपना बचाव करने के गुर बताए। ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई तकनीक और बताई गई बातें विद्यालय में छात्राओं को सिखाकर उन्हें मनोवैज्ञानिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने का आग्रह किया।
एसीबीओ रोहिताश कडवासरा ने बताया कि राज्य सरकार ने बच्चियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता दिखलाते हुए शिक्षा विभाग को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। कडवासरा ने बताया कि शिविर में 126 महिला शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इस दौरान रमेश मीणा, शिविर प्रभारी के रूप में राजेंद्र गुडेसर, संजय कुमार व निर्मला देवी मौजूद थे।