भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
राज्य सरकार ने देर रात 39 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया है। तबादला सूची में बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को जयपुर लगाया जबकि आईएएस भानुप्रकाश एटूरू को बीकानेर संभागीय आयुक्त लगाया है। निवर्तमान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग में लगाया है। आईएएस गौरव गोयल को सचिव मुख्यमंत्री के अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का भी सचिव बनाया गया है। श्रीगंगानगर कलक्टर सौरभ स्वामी को सीकर व आईएएस अंशदीप को श्रीगंगानगर कलक्टर लगाया गया है। गौरतलब है कि बीकानेर के नवनियुक्त संभागीय आयुक्त भानुप्रकाश एटूरू हनुमानगढ़ में लंबे समय तक कलक्टर रह चुके हैं।