भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया हनुमानगढ़ शाखा की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर व्यापर मंडल गर्ल्स पीजी कॉलेज ग्राउंड में योग कार्यक्रम हुआ। इस दौरान दयाल योग आश्रम से योगाचार्या इन्द्रपाल के निर्देशन में सामूहिक योग किया गया। बड़ी संख्या में सीए मेंबर्स व सीए छात्रों ने भाग लिया।
हनुमानगढ़ शाखा के अध्यक्ष सीए प्रफुल कुमार कोचर ने योग का महत्व समझाया। उन्होंने योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को कैसे सुधारा जा सकता है, के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि योग-ध्यान और प्राणायाम की मदद से तनाव को कम करने, मन को शांत करने और अच्छी स्वस्थता को प्राप्त करने में भी सहायता करता है।
सचिव सीए राजेश गोयल ने आभार जताया और आगामी कार्यक्रमो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे भारत वर्ष में दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा विकसित भारत की मैराथन दौड़ कार्यक्रम के तहत आईसीएआई की हनुमानगढ़ शाखा द्वारा 30 जून को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जुलाई को सीए दिवस पर आईसीएआई की हनुमानगढ़ शाखा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
योग शिविर में जिनेन्द्र कोचर, रोहित मुंदडा, अंकित गिल्होत्रा, अंकित गोयल, अंकुश सिंगला, गौरव बाघला, हर्ष जिंदल, निशांत चुघ, संजय सिहाग, शशांक सिंगला, सुशील मित्तल, तुषार गोयल, वैभव जैनख् वासुदेव पारीक, विनय जिंदल, यश मित्तल व यशवर्धन गोयल आदि मौजूद थे।