दिया कुमारी के भाषण पर क्या बोल गए कांग्रेस नेता सुरेंद्र दादरी ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कांग्रेस के हनुमानगढ़ ज़िलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने राज्य की कृषि मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश अंतरिम बजट को पूरी तरह दिशाहीन बताया है। दादरी ने कहाकि पूरे भाषण में सिर्फ एक बात सामने आई कि भाजपा सरकार पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से विचलित है और पानी पी-पीकर सरकार को कोसकर अपने अहंकार को तृप्त कर रही है। इसके अलावा इस बजट भाषण में कुछ भी नया नहीं था। समूचा भाषण पिछली सरकार की बुराई का दस्तावेज बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण जो राज्यों की स्थिति कमजोर हुई हैं, उसका जिम्मेदार भी गत सरकार को ठहरा दिया। जनादेश मिला हैं तो ये बताना चाहिए हम बेहतर कैसे करेंगे, कमियों का रोना रोने से बदलाव नहीं आता हैं। दादरी ने कहाकि आम जनता को सबसे ज्यादा उम्मीद डीजल पेट्रोल में वैट टैक्स में कमी को लेकर थी जो पूरी नही हुई। पीएम मोदी भी जनता को बरगलाने के लिए इस बात की गारंटी दे गए थे। उन गारंटियों का जिक्र तक नहीं। भाजपा सरकार को यह बताना चाहिए कि पांच साल तक जिस वैट टैक्स की दरों को लेकर प्रलाप करते रहे तो उसमे कमी क्यों नही की, अब आपको किसने रोका है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *